हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम की कोरोना से मौत, सुबह अस्पताल में ली अंतिम सांस
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी की कोरोना की वजह से मौत हो गयी। पूर्व सीएम की पत्नी संतोष शैलजा कोरोना से संक्रमित होने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। उन्हें चार दिन पहले ही कोरोना हुआ था। जिसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 75 वर्षीय संतोष शैलजा के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी शोक जताया है।

आपको बता दें कि कांगड़ा के सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने शांता की पत्नी के निधन की पुष्टि की है। ज्ञात हो कि कांगड़ा में अब तक 7624 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ अबी तक 184 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। शुक्रवार शांता कुमार का परिवार कोरोना से संक्रमित हुआ था। जिसके बाद पीएम मोदी ने भी रविवार सुबह शांता कुमार का हालचाल जाना था। इसी के साथ सीएम जयराम ठाकुर ने भी शांता कुमार से बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा था।