बुरहान के भक्तों को ठेंगा, 95 फीसदी बच्चों ने दिए बोर्ड एग्जाम

हिजबुल कमांडर श्रीनगर। जम्मू-कश्‍मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के भक्तों को यहां के पढ़े-लिखे बच्चों ने सबक सिखाया है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा में करीब 95 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए हैं। चार महीनों से घाटी के स्कूलों को अलगाववादियों ने बंद करवा रखा था। इसी वजह से स्कूलों में कई महीनों से पढ़ाई न हो पाने की वजह से बोर्ड एग्जाम का सिलेबस भी लगभग आधा कर दिया गया था।

कोठी बाग गर्ल्स सेकंडरी स्कूल की छात्रा सैइफा सईद केमस्ट्री का एग्जाम देने अपने एग्जाम सेंटर पहुंच चुकी थी। एग्जाम के बाद सैइफा ने कहा, ‘मैं यहां स्कूटर से आई हूं। मेरे लगभग सभी क्लासमेट परीक्षा देने आए हुए हैं और पेपर भी बहुत ज्यादा कठिन नहीं था।’

सैइफा के पिता हुसैन ने कहा कि वह पहले अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण बेटी की सुरक्षा को लेकर परेशान थे। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब मैं एग्जाम सेंटर की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हूं।’ हुसैन की तरह और कई छात्र-छात्राओं के अभिभावक एग्जाम सेंटर के बाहर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे।

आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पिछले दिनों 30 से ज्यादा स्कूलों को नुकसान पहुंचाया है।

हालांकि भारी सुरक्षा के बीच 10वीं क्लास के एग्जाम मंगलवार से शुरू हो चुके हैं। 3 दिसंबर तक घाटी के 1000 से ज्यादा सेंटर्स पर बोर्ड एग्जाम्स करवाए जाएंगे।

वहीं, जम्मू-कश्मीर स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन जहूर अहमद ने कहा, ‘सोमवार को 32,044 छात्रों में से 30,292 ने परीक्षा दी है। इस दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।ने सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए हैं। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात बिगड़ने के बाद 9 जुलाई से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते 50 फीसदी सिलेबस में से ही सवाल पूछे जाएंगे।

सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिस के मुताबिक, कुछ जगहों पर शरारती तत्वों ने स्थिति बिगाड़ने की कोशिश भी की, लेकिन जल्द ही उन्हें काबू में कर लिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों के आस पास धारा 144 लागू है। स्थिति की निगरानी के लिए पुलिस की स्पेशल फोर्स तैनात की गई है।

LIVE TV