गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मुरादनगर में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर विशेष धर्म पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने कार्यालय के बाहर खुले मंच पर मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाए जाने का बयान दिया था।आरोप है कि इसके अलावा विशेष धर्म के लोगों पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया।जिसे लेकर रेलवे रोड चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक की तरफ से यह मामला दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार काकड़ा के रहने वाले आयुष त्यागी जो कि हिंदू युवा वाहिनी के जिलाधक्ष है 10 मार्च को आयुष त्यागी ने अपने कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर संबोधित किया था।इस दौरान आयुष त्यागी ने विशेष धर्म के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए मस्जिद पर लगे माईक हटाने की घोषणा की थी। जिसमें कहा गया कि या तो वह स्वयं ही मस्जिद से माइक हटा लें ,अन्यथा हिंदू युवा वाहिनी के लोग मस्जिदों पर लगे माइक खुद हटा देंगे। यह वीडियो लगातार वायरल हुआ। इसकी जानकारी रेलवे रोड चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार को उस वक्त मिली, जब वह अपने एक हैड कॉन्स्टेबल जितेंद्र के साथ गश्त कर रहे थे।इसी दौरान उन्हें स्थानीय लोगों ने इस वीडियो को उपलब्ध कराते हुए उन्हें बताया। जिसके बाद उपनिरीक्षक की तरफ से थाना मुरादनगर में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि इस तरह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी विशेष धर्म के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए मस्जिद पर लगे माईक हटाये जाने की बात कही गई है उन्होंने बताया कि रेलवे रोड स्थित चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक की तरफ से थाना मुरादनगर में आयुष त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।