
आज यानी रविवार को देशभर में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जा रहा है। इसी अवसर को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा एलान किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि योगी सरकार द्वारा ऐसे पत्रकार जिनका कोरोना काल के दौरान बिमारी से निधन हो गया है उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूचना विभाग ने पत्रकारों का आंकड़ा जुटा लिया है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में कवरेज के दरमियान कई पत्रकार संक्रमित हुए वहीं कई ने अपनी जानें गवाई। ऐसे में अब उनके परिवार को कोई परिशानी ना हो जिसे ध्यान में रखेत हुए योगी सरकार ने मृत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। योगी सरकार का आज के दिन यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। इसी के साथ सीएम योगी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर सभी मृत पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए कामना की।
