Harley Davidson ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक, खूबियों में सबकी बाप

 हार्ले-डेविडसननई दिल्ली। अमेरिका की बुलेट बनाने वाली कंपनी हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी बाइक के 2017 रेंज को लॉन्च कर दिया। इस रेंज में हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 के अपग्रेडेड वर्जन सहित दो नई बाइक भी लॉन्च की गई। हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 के अपग्रेडेड मॉडल को एबीएस सहित कॉस्मेटिक बदलाव के साथ उतारा गया है।

वहीं, दूसरी तरफ नई हार्ले रोड ग्लाइड स्पेशल को भी भारतीय बाज़ार में उतारा गया है। इस बाइक में नया 1,700 सीसी वी-ट्विन इंजन लगा है जो 150 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, BOOM!TM 6.5 जीटी ऑडियो सिस्टम और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन लगाया गया है। हार्ले रोड ग्लाइड स्पेशल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 32.81 लाख रुपये रखी गई है। दोनों ही बाइक इस महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

 हार्ले-डेविडसनवहीं, दो नई बाइक में हार्ले रोडस्टर और हार्ले रोड ग्लाइड स्पेशल शामिल है। हार्ले-डेविडसन रोडस्टर में वी-ट्विन 1,200 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 96 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी की पॉलिसी के तहत हार्ले-डेविडसन कभी भी अपनी मोटरसाइकिल के पावर के बारे में कोई जानकारी नहीं देता। इस बाइक में 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन लगाया गया है जिसमें स्पीड, आरपीएम, टाइम, ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर इत्यादि की जानकारी मिलती है। हार्ले रोडस्टर की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

 

LIVE TV