पंड्या के छक्कों की बरसात में बहे कई धुरंधर खिलाडियों के रिकॉर्ड

हार्दिक पंड्या के क्रिकेट रिकॉर्डनई दिल्ली। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पण्ड्या ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक से अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक ने 96 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन की शानदार शतकीय पारी के साथ अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही इस मैच में हार्दिक ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के क्रिकेट वर्ल्ड रिकार्ड्स को भी रौंद डाला।

हार्दिक पंड्या के क्रिकेट रिकॉर्ड

एक नहीं…तीसरे टेस्ट में राहुल ने बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या किया ऐसा?

इस मैच में हार्दिक ने एक ओवर सबसे अधिक (26 रन) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। कपिल देव ने 27 साल पहले 1990 में एक ओवर में 24 रन बनाए थे।

इस मैच में पंड्या ने एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी भी की। धोनी ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डी मोहम्मद के ओवर में तीन छक्के मारे थे।

पंड्या ने भारत की ओर से इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाए है। पंड्या अबतक 26 छक्के मार चुके है। वहीँ टीम के कप्तान विराट कोहली ने 19 छक्के मारे है।

पंड्या ने टेस्ट मैच के दौरान एक ओवर में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ 116वें ओवर में गेंदबाज पुष्पकुमारा की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार तीन छक्के मारे।

इससे पहले ये कारनामा कपिल देव ने किया था। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज एडी हेमिंग्स के ओवर में लगातार चार छक्के मारे थे।

इसके अलावा इस मैच में अपने पांड्या 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से भारत की ओर से एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

वहीं इस मामले में अब भी पहले नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं जिन्होंने एक टेस्ट पारी में 8 छक्के लगाए थे। सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के ही खिलाफ लखनऊ में एक पारी में 8 छक्के लगाए थे।

सहवाग ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और हरभजन सिंह ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि तीन महीने में पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीसरी बार तीन गेंदों पर छक्के लगाए है। इससे पहले पंड्या दो बार तो चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कर चुकें है।

LIVE TV