एक नहीं…तीसरे टेस्ट में राहुल ने बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या किया ऐसा?

क्रिकेट के वर्ल्ड रिकॉर्डकैंडी। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और केएल राहुल ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। एक तरफ जहां इस जोड़ी ने श्रीलंका में उसके खिलाफ अब तक की सर्वाधिक 188 रनों की पार्टनरशिप की। वहीँ दूसरी तरफ इस टेस्ट मैच में राहुल ने लगातार सातवां अर्धशतक मारकर इस मामले में कई नामी खिलाडियों की बराबरी की।

क्रिकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड

जडेजा के निलंबन पर भड़के कोहली, आईसीसी को दी ‘विराट’ नसीहत

इस मैच में धवन ने 123 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 119 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीँ राहुल ने 135 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 85 रन बनाए।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और मनोज प्रभाकर की ओपनिंग जोड़ी ने 1993 में श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में खेलते हुए 171 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा 2008 में गंभीर-सहवाग की जोड़ी ने भी श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में 167 रनों साझेदारी की थी।

लेकिन धवन और राहुल की जोड़ी ने 188 रनों की पार्टनरशिप कर श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इसके अलावा इस मैच के बाद राहुल लगातार सात पारियों में अर्धशतक ज़माने वाले खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही राहुल अगर अपने आठवें टेस्ट मैच में भी अर्धशतक ज़माने में कामयाब हो जाते है, तो वो लगातार 8 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के एवर्टन वीक्सा, जिम्बाटब्वेब के एंडी फ्लावर, वेस्टलइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल, श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रे्लिया के सी. रोजर्स के नाम पर था। लेकिन अब राहुल भी इस लिस्ट में शामिल कर लिए गए है।

LIVE TV