ये हैं पाकिस्तान के अरविंद केजरीवाल, हाफिज सईद से लिया है पंगा

हाफिज सईदइस्लामाबाद। देश में इन दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लहर बन रही है। लोग उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर किसी को शक नहीं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक पर उनके सवाल ने गुस्सा भड़का दिया है। इस बीच पाकिस्तान में भी एक अरविंद केजरीवाल पनप गए हैं। वह पाकिस्तान के किसी राज्य के मुख्‍यमंत्री तो नहीं, लेकिन विदेश मामलों की एक अहम कमेटी के सक्रिय सदस्य जरूर हैं। पाकिस्तान में लोग इन्हें केजरीवाल से कम नहीं मानते। पाकिस्तान के इस केजरीवाल ने आतंकी हाफिज सईद से पंगा ले लिया है।

पाकिस्तान में पहली बार जमात-उद-दावा के चीफ आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ सख्‍त एक्शन लेने की आवाज उठी है। यह आवाज सरकार की ओर से उठाई गई है। पाकिस्तान की संसद के विदेशी मामलों की स्थायी कमेटी के सदस्य राणा मोहम्मद अफजल ने खुलकर कहा है कि पाकिस्तान को हाफिज सईद के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

हाफिज सईद

विदेशी मामलों की स्थायी कमेटी के सदस्य राणा मोहम्मद अफजल ने कहा, ‘आखिर वह कौन सी वजह है कि पाकिस्तान को आतंकी हाफिज सईद को पनाह देनी पड़ रही है।’ उन्होंने कहा कि हाफिज सईद पर विदेश में इतने सवाल उठे हैं कि हमें जवाब देना मुश्किल हो गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।

राणा मोहम्मद अफजल राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की ओर से सांसद भी हैं।

उन्होंने कहा कि भारत ने कश्‍मीर मुद्दे पर बातचीत के दौरान हाफिज का मुद्दा उठाया था। उनके विदेश मामलों के जानकार भी इस आतंकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे हैं।

हाल में फ्रांस यात्रा की जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विदेश में हाफिज सईद के नाम पर हम से जवाब मांगा जाता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी 25 साल की राजनीतिक जिंदगी में कभी हाफिज सईद का नाम नहीं सुना था, लेकिन अब अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर उसका नाम सुन रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि भारत अधिकृत कश्‍मीर पर पाकिस्तान की बात तभी सुनी जाएगी, जब हाफिज सईद के खिलाफ सख्‍त एक्शन लिया जाएगा।

LIVE TV