आतंकी हाफिज की संस्था कश्मीर में आवश्यक वस्तुएं भेजेगी

हाफिज सईदलाहौर | प्रतिबंधित जमात-उद-दावा की धर्मादा शाखा फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) ने जम्मू एवं कश्मीर में रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों से भरा वाहनों का काफिला भेजने की सोमवार को घोषणा की। एफआईएफ का प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद है। वाहनों के काफिले में वे सामान भरे हैं, जिन्हें इस संस्था ने पूरे पाकिस्तान से दान के रूप में एकत्र किया है।

हाफिज सईद देगा चावल, तेल, ताजा और सूखी सब्जियां

एफआईएफ के बयान के मुताबिक, काफिला मुजफ्फराबाद से मंगलवार को चाकोथी के लिए रवाना होगा।

चाकोथी नियंत्रण रेखा के पास सीमा से लगा गांव है।

वहां से ये समान कमान ब्रिज से कश्मीर भेजे जाएंगे।

यह पुल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर से जोड़ता है।

जरूरी सामानों में चावल, तेल, ताजा और सूखी सब्जियां, मक्खन, शिशु आहार और दवाइयां हैं।

इस संस्था के हाफिज अब्दुल रऊफ ने वैश्विक मानवतावादी संगठनों और संस्थाओं से कश्मीर मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया है।

LIVE TV