हापुड़ में यातायात माह की शुरुआत में स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

REPORT -DARPAN SHARMA/Hapur

हापुड़ में यातायात माह के सुभारम्भ पर सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर और नुक्कड़ नाटकों के जरिये यातायात के नियमो के प्रति जनता को जागरूक किया और स्कूली छात्रों ने शपथ ली, कि वो सदैव यातायात के नियमो का पालन करेंगे साथ ही स्कूली छात्रों ने हाथो में बोर्ड लेकर भी रैली निकाली.

यातायात माह की शुरुआत

उनको वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए और हमेश हेलमेट पहनकर और सीट बेल्ट बांधकर की वाहन चलाना चाहिए। रैली और नुक्क्ड़ नाटकों के दौरान स्कूली छात्र यातायात के नियमो के प्रति काफी जागरूक नजर जा रहे थे।

इस दौरान जहां कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं लोगों से यातायात नियमो के पालन करने की अपील कर रहे थे तो वहीं यातायात नियमों का पालन न करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए भी सचेत कर रहे थे।

हापुड़ के ब्रजघाट में लकड़ी की टाल गोदाम में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

रैली का समापन नगर पालिका परिषद के प्रांगण में कराया गया जहां सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं यातायात स्टाफ को यातायात नियमों का पालन करते हुए जनता से अधिक से अधिक पालन कराने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

शपथ कार्यक्रम के बाद कमला गर्ल्स स्कूल से आए एनसीसी की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के लिए एक नुक्कड़ नाटक करते हुए क्षेत्र की जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया।

LIVE TV