हापुड़ में बेख़ौफ बदमाशों का आतंक, पुलिस ने एक को किया गिरफ़्तार

हापुड़. हापुड़ में बेखौफ बदमाशों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है यहाँ बेखौफ बदमाश कभी लूट कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, तो कभी बैंको को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला थाना धौलाना क्षेत्र का है यहाँ देर रात हथियारों से लैस बेखौफ बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक की शाखा को अपना निशाना बना लिया और बदमाश बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे थे, तभी रात में गश्त कर रही पीआरवी 112 को चोरों की भनक लग गयी और पुलिस ने एक चोर को हाथापाई के बाद दबोच लिया। बाकी बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


आपको बता दें, कि चोर धौलाना के सिंडिकेट बैंक की दीवार तोड़कर घुसने का प्रयास कर रहे थे और बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे तभी गश्त पर निकली पुलिस ने चोरों को बैंक के अंदर घुसते देख लिया और पुलिस ने बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ लिया पुलिस को देख बदमाशों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी और दो बदमाश भागने में कामयाब रहे वही पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है । पुलिस की माने तो पुलिस फ़रार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए बदमाश रात के समय मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते और फिर फ़रार हो जाया करते थे । चोरी करने वाले बदमाश पुलिस के लिए भी सिर दर्द बने हुए थे। पुलिस भी इन बदमाशों की काफ़ी लम्बे समय से तलाश कर रही थी।

LIVE TV