हापुड़ में चेकिंग के दौरान मिलीं करोड़ों की संदिग्ध दवाइयां, जांच को भेजे गए सैंपल

REPORT – DARPAN SHARMA 

हापुड़ में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर में भरी करोड़ो रुपये की संदिग्ध दवाओं के सैम्पल भरकर जांच को भेजे है जिसमे कई कम्पनियों को दवाओं से सैम्पल शामिल थे जानकारी के अनुसार एक बड़े कंटेनर में करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये की संदिग्ध दवाइयां भरी हुई थी.

जिसकी जानकारी मिलने पर ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कंटेनर में कई कम्पनियों की करीब करोड़ो रूपये की दवाइयां बरामद हुई और जब ड्रग्स इंस्पेक्टर को वो दवाइयां संदिग्ध नजर आई तो ड्रग्स इंस्पेक्टर ने दवाइयों के करीब 10 सैम्पल भरकर जांच के लिए भेज दिए ।

करोड़ों की दवाइयां

दरअसल आपको बता दे कि करीब 3 दिन पहले घना कोहरा होने के कारण एक कंटेनर नगर कोतवाली क्षेत्र की साइलो चौकी में जा घुसा था जिसमे चौकी लगभग नष्ट हो गयी और पुलिस कर्मी बाल बाल बचे थे वही पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया था.

चोरों में ख़त्म हुआ पुलिस का खौफ, थाने से 500 मीटर दूर रिटायर्ड रेलवे मास्टर के घर को बनाया निशाना

जिसकी बाद में जांच की गई तो कंटेनर में करोड़ो रुपये की दवाइयां होनी बताई गई वही इस मामले की जानकारी ड्रग्स इंस्पेक्टर को दी गयी जानकारी मिलते जी ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश अपनी टीम के साथ साइलो चौकी पहुंच गए और  कंटेनर में भरी दवाइयों की जांच की तो कंटेनर में कई कम्पनियों को महंगी महंगी दवाइयां बतामद की गई.

वही जब जांच में ड्रग्स इंस्पेक्टर को दवाइयां संदिग्ध लगी तो ड्रग्स इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ मिलकर दवाइयों के करीब 10 सैम्पल भरकर जांच के लिए भेज दिए वही अधिकारी अब जांच के बाद ही संदिग्ध दवाइयों का खुलासा कर सकेंगे वही अब देखने ये होगा कि दवाइयों के सैम्पल की रिपोर्ट कब तक आती है और उस रिपोर्ट में क्या आता है

LIVE TV