हाथरस केस में नया मोड़, लड़की के भाई और आरोपी के बीच फोन पर 100 से ज्यादा बार बात
हाथरस कांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक लड़की के भाई के मोबाइल नंबर और आरोपी के बीच हाल तक फोन पर 100 बार से ज्यादा बात हुई है। बता दे कि पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। ज्यादातर कॉल चंदपा क्षेत्र से ही कई गई है, जो पीड़िता के गांव से महज 2 किमी की दूरी पर है। इसमें से 62 कॉल वो हैं जो पीड़ित परिवार की ओर से की गई तो वहीं 42 कॉल आरोपी संदीप की ओर से की गई थी। आरोपी संदीप को कॉल पीड़िता के भाई की ओर से की गई थी। फिलहाल SIT इस मामले की जांच कर रही है ।
19 वर्षीय लड़की का दिल्ली के अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी। हाथरस कांड में फोन कॉल रिकॉर्ड से नया मोड़ आ गया है। परिवारवालों ने आरोपियों पर गैंगरेप और मारपीट का आरोप लगाया था। इस बीच, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उधर शीर्ष अदालत ने पीड़ित फैमिली की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा है।