हाथरस केस : पीड़िता के पिता की बिगड़ी तबियत, जानिए क्यों खुद सीएमओ हुए गांव के लिए रवाना

यूपी के हाथरस कांड से जुड़ी पीड़िता के पिता की तबियत बिगड़ गयी है। तबियत खराब होने के बावजूद उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया है। हालांकि जैसे ही इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को हुई तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद ही पीड़िता के गांव के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि वह खुद ही जाकर पीड़िता के पिता को इलाज के लिए मनाएंगे।

आपको बता दें कि सीएमओ बृजेश राठौड़ ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना हुई की पीड़िता के पिता बीमार हैं, उनका ब्लड प्रेशर हाई है तो उन्होंने कहा मैं जाकर देखता हूं। सीएमओ ने बताया कि पीड़िता के पिता अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं है। इसी के साथ कुछ और दिक्कतें भी हैं जिसके बाद वह खुद गांव के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि वह खुद गांव पहुंचकर वहां बात करेंगे और पीड़िता के पिता को जिला चिकित्सालय ले जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जो भी इलाज संभव होगा वह हम करेंगे फिर जरूरी हुआ तो हम आगे भी लेकर जाएंगे।

LIVE TV