
हाथरस में हुए कथित गैंगरेप और हत्या के बाद हुए दंगो की साजिश की जांच कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मथुरा कोर्ट में UAPA के तहत चार्जशीट फाइल की है। यह चार्जशीट 5,000 पन्नों की बताई जा रही है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में हाथरस में हुए गैंगरेप और हत्या की रिपोर्ट करने दिल्ली से हाथरस जा रहे सिद्दीकी कप्पन को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
PFI और उससे जुड़े संगठन के 8 आरोपियों के खिलाफ सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए साजिश रचने का आरोप है। जिन सात लोगों को कप्पन के साथ गिरफ्तार किया था उनमे से तीन कप्पन के साथ ही गिरफ्तार हुए थे। कप्पन के साथ अन्य गिरफ्तार होने वालों के नाम हैं अतीकुर्रहमान, मसूद अहमद, रउफ शरीफ, अंसद बदरूद्दीन, फिरोज और दानिश।

मथुरा की जेल में बंद कप्पन खिलाफ पुलिस ने एफआईआर में यूएपीए की एक धारा लगाई थी, जो कि आतंकी गतिविधि के लिए फंडिंग जुटाने से जुड़ी है। चार्जशीट की माने तो कप्पन को दंगों का थिंक टैंक बताया गया है। वहीँ,पीएफआई के स्टूडेंट विंग का सदस्य रउफ शरीफ को दंगों की साजिश और फंडिंग करने के खिलाफ आरोप दर्ज हुए हैं।