हाथरस कांड:गुड़िया का आखिरी बयान बना सबूत ,सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट,गैंगरेप व हत्या का आरोप

* आशीष कुमार
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की को कथित तरीके से गैंगरेप कर के जान से मार देने के मामले शुक्रवार को ने सीबीआई ने चार्जशीट दायर की। चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने गैंगरेप कर गुड़िया को जान से मारने का आरोप लगाया है।

हाथरस जिले की दिल दहला देने वाली घटना की जांच में सीबीआई ने 2000 पन्ने के चार्ज शीट दाखिल की है। सीबीआई ने पीड़िता के आखिरी बयान को चार्जशीट का आधार बनाया है , चार्जशीट मे आरोपियों के खिलाफ हाथरस की गुड़िया को गैंगरेप करके जान से मारने का आरोप लगाया है। आरोपियों के वकील मुन्ना सिंह पुंढीर ने कहा कि सीबीआई ने चारों आरोपियों संदीप, लवकुश, रवि और रामू पर रेप और हत्या का आरोप लगाया गया है। वकील ने कहा कि सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी आरोप लगाए हैं।

पीड़िता के वकील ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में आरोपी बनाए गए,चारों आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ IPC कि धारा 325-SC/ST एक्ट, 302, 354, 376 A और 376 D के तहत चार्जशीट फाइल की है।सीबीआई ने अलीगढ़ जेल मे बंद आरोपियों का अगले महीने गुजरात ले जाकर उनका ब्रेन मपिंग टेस्ट कारवाई थी।सीबीआई ने आरोपियों का पालिग्राफ टेस्ट व बायोस प्रॉफिलिंग टेस्ट भी कारवाई थी।

हाथरस के जिलाधिकारी व एसपी को कोर्ट ने किया तलब

कोर्ट ने 16 दिसम्बर की सुनवाई के बाद अगली तारीख 27 जनवरी तय कर दी है। उसी दिन हाथरस के जिलाधिकारी प्रणवीर कुमार व एसपी विक्रांतवीर को कोर्ट ने तलब किया है। उस समय कोर्ट मे पीड़िता का परिवार भी मौजूद रहेगा।

14 सितंबर 2019 को हुई थी घटना

14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे कुछ लड़कों ने एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप कर उसके साथ मारपीट की। लहुलुहान लड़की को हाथरस जिले एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया, हालत बिगड़ने पर लड़की को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल मे रेफर किया गया, जहां पर लड़की कि 29 सितंबर को मौत हो गई थी।

LIVE TV