अपनी फरियाद को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए इस हद तक चली गयी युवती
रिपोर्ट:अमन कुमार
लखनऊ। हाई सिक्योरिटी ज़ोन पर उस वक्त सवालों के घेरे में आ गया जब एक युवती सारी सिक्योरिटी को तोड़ते हूए मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुस आई।
मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक खत्म होने के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री के हाई सिक्योरिटी ज़ोन को तोड़ कर पुलिस की कार्यशैली और आवास पर लगे सुरक्षा कर्मियों को भी सकते में ला दिया। वहीं मौके की सूचना पाकर गौत्तम पल्ली थाने की फ़ोर्स भी पहुंची और महिला आरक्षी न होने की वजह से युवक और युवती को वहां से निकाल नहीं पा रही थी।
आपका ओवर एक्सरसाइज करना कहीं डाल ना दें मुश्किल में, रखें ख्याल
वहीं युवती की मानें तो अयोध्या में लगी उनकी दुकान को कुछ दबंग पंडितो के द्वारा जबरन खाली कराया जा रहा था। जिसकी वजह से युवक और युवती ने इतनी तगड़ी घेरा बंदी को तोड़ कर मुख्यमंत्री आवास पर जबरन घुस गए।
किसकी सलाह पर दीपिका पादुकोण ने की रणवीर सिंह से शादी!
बता दें कि युवती के पिता का साथ दूसरी बार मारपीट का है जहां कुछ दबंगो ने जबरन उनकी दुकान में घुसकर मारपीट की और सारा सामान उठाकार फैक दिया जिसकी सूचना युवती ने पुलिस में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जिसके चलते युवती ने ये सेक्युरिटी ज़ोन को तोड़ कर मुख्यमंत्री से जबरन मिलने की कोशिश की लेकिन उसकी ये कोशिश वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच मे ही रोक कर उनको मिलने से रोक दिया।