हाईवे पर ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की मौके पर मौत, रेत से भरी थी पूरी ट्रॉली

REPORT-VISHWNATH SHARMA

राज्य में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा और सामने आया है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। यह पूरी घटना उपखंड क्षेत्र के कोटा लालसोट दौसा मेगा हाईवे का है।

दरअसल सुबह करीब 7.30 बजे रेत से भरी ट्रॉली के नीचे एक मजदूर आ गया जिसके बाद उसके दबने से उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मजदूर नदी पर से अवैध रेत की ट्रॉली भर कर उसमें बैठ कर आ रहे थे कोटा लालसोट दौसा मेगा हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से रेत  की भरी ट्रॉली पलटी मार गई और उसमें बैठे मजदूर नीचे गिर गए जिनको भी चोटें आई हैं।

बालिकाओं के दो गुटों में इस बात पर विवाद, जिसके मद्देनजर 27 छात्राओं को हॉस्टल छोड़ने का आदेश

ट्रॉली में बैठी सारा पुत्री पेमा मामा भील 18 वर्ष निवासी हथिया दिल थाना थांदला जिला झाबुआ मध्य की रेत की ट्रॉली के नीचे दबने से मृत्यु हो गई मृतका का पोस्टमार्टम गांव से परिजन आने के उपरांत करवाया जाएगा शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

यह लोग वर्तमान में मॉडर्न स्कूल व अदालत के सामने खाली पड़ी जगह में डेरा बनाकर रह रहे थे।

 

LIVE TV