हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर के पद पर होगी भर्ती

jobs-5335069dcbbda_exlst_56fbc0d7d7747 (1)एजेन्सी/आपके लिए फिर एक अच्छी जॉब का अवसर आया हैं जिसमें आप पैसा,पद के साथ ही साथ प्रतिष्ठा भी प्राप्त कर सकते हैं, आपके लिए यह एक अच्छी जॉब हैं जिसे पाकर आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं, आपको रोजगार प्रदान करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर के पद पर वैकेंसी निकली है. यदि आप इस पद पर कार्य करने के इक्छुक हैं तो 15 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. पद का नाम: ट्रांस्‍लेटर पदों की संख्या: 8 पे स्केल : 9300-34800 रुपये योग्याता : मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट  चयन प्रकिया: उम्मीदवार का चयन इंटरव्‍यू और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्र सीमा: 18 – 35 साल