इंजिनियरिंग की छात्रा को दो महीने तक होटलों में पढ़ाई केमेस्‍ट्री

हवस का शिकारचंडीगढ़। सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए एक शादीशुदा युवक के एमटेक की छात्रा से दोस्ती करने और उसे दो महीने तक होटलों में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा को जब इस बात की जानकारी हुई कि युवक पहले से शादीशुदा है तो उसने अब पुलिस में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सेक्टर 11 थाना पुलिस को शिकायत मिलते ही पीडि़त युवती का सेक्टर 16 जनरल अस्पताल में मेडिकल करवाया। डॉक्टरों द्वारा दुराचार की पुष्टि करने के बाद सेक्टर 11 थाना पुलिस ने डडूमाजरा निवासी अमनदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और दुराचार का मामला दर्ज कर लिया।

छात्रा का कहना है कि उसकी दिसंबर 2016 में फेसबुक के जरिये अमनदीप सिंह से दोस्ती हुई। बाद में उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों दिन-रात चैटिंग करने लगे। इस दौरान दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान भी हो गया। इसके बाद वह फोन से भी बातचीत करने लगे।

छात्रा के मुताबिक अमनदीप ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया जिसके लिए वह राजी हो गई। इसके बाद 26 दिंसबर 2016 को अमनदीप उसे सेक्टर-24 स्थित पार्क व्यू होटल ले गया। जहां आरोपी ने उसे बीयर पिलाई और शारीरिक संबंध बनाए।

छात्रा के आरोप है कि इसके बाद एक बार फिर युवक उसे वेलेंटाइन के दिन सेक्टर 52 के एक होटल में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। जिसके कुछ दिन बाद छात्रा को पता चला कि अमनदीप पहले से ही शादीशुदा है और यह बात उसने उससे छिपाए रखी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता ।

LIVE TV