पाकिस्तानी मर्द के प्यार में फंसा सेना का जवान, अब भुगतना होगा नतीजा

हवलदार संजय यादवनई दिल्ली : सोशल मीडिया लोगों के लिए फायदेमंद होने के साथ घातक भी हो सकता है. रोज नए रिश्ते बनते हैं. ऐसा ही एक रिश्ता कायम करने का चक्कर तोपखाना रेजिमेंट के हवलदार पर भारी पड़ गया. प्यार में हवलदार संजय यादव ने फेसबुक पर महिला बने पाकिस्तानी एजेंट को व्हाट्सऐप पर सैन्य सूचनाएं लीक कर दीं. खुलासा होने पर हवलदार को जनरल कोर्ट-मार्शल (जीसीएम) का सामना करना पड़ रहा है.

हवलदार संजय झांसी की तोपखाना रेजिमेंट के बख्तरबंद डिविजन का हिस्सा हैं.  उनका कोर्ट-मार्शल करने के लिए सिकंदराबाद की 54 इंफैन्ट्री डिवि‍जन के तहत 654 ईएमई बटालियन से अटैच कर दिया गया है.

खबरों के मुताबिक, इस प्रक्रिया का ट्रायल 11 नवंबर से शुरू किया गया था.

इंफैन्ट्री बटालियन के कमांडिंग अधिकारी को कोर्ट-मार्शल का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. उनके साथ  छह अन्य आर्मी अधिकारी भी प्रक्रिया में शामिल होंगे.

हवलदार संजय यादव का बैंक खाता

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस शाखा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हवलदार फेसबुक और व्हाट्सऐप पर महिला के लगातार संपर्क में हैं. सेना में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को लेकर सख्त गाइडलाइंस हैं.

आर्मी अधिकारियों के अनुसार, संजय के बैंक खाते में बेनामी नकदी जमा की गई है. हवलदार के बैंक खाते में 1,38,000 रुपए जमा कराए गए थे. पहली बार में 8,000 रुपए जमा कराए गए थे.

एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें पता चला है कि एक पाकिस्तानी एजेंट ने महिला बनकर इस जवान के साथ सेक्स चैट की, जिसमें कुछ तस्वीरों को शेयर किया गया. हवलदार नौ महीनों से पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था.

लीक की गई सूचनाओं में यूनिटों की लोकेशन तथा महत्वपूर्ण पदों के ऑफिसर्स के नाम व नियुक्तियां शामिल हैं.

इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं.  जब सेना के कर्मचारी फेसबुक पर हनीट्रैप में फंसकर संवेदनशील जानकारी लीक की है. साल 2014 में बठिंडा और 2015 में पठानकोट से दो एयरफोर्स ऑफिसर्स को गिरफ्तार किया गया था.

LIVE TV