
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीती दुनिया में जंग छिड़ी हुई हैं. देखा जाये तो तेज बहादुर ने दुष्यंत की JJP , BJP से गठबंधन को हरियाणा से गद्दारी को बताया हैं.वहीँ हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी में शमिल होने पर तीखा हमला किया हैं.
खबरों के मुताबिक तेज बहादुर ने इसे हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी बताते हुए कहा है कि आपको विपक्ष में बैठना चाहिए था. जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए और गठबंधन किया. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. गठबंधन गलत है.
हैदराबाद में डिलीवरी बॉय का धर्म पूछकर खाना लेने से इनकार करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज…
वहीँ बीएसएफ के बर्खास्त जवान ने कहा कि जो बीजेपी है, वही जेजेपी है. जेजेपीबीजेपी की बेटी है. उन्होंने कहा कि यह अब जनता के सामने आ चुका है. तेज बहादुर ने कहा कि इसका मुझे पहले से ही अंदेशा था. उन्होंने कहा कि जब मैं चार दिन झांसी जेल में बंद रहा, तब पार्टी की ओर से कोई बयान तक नहीं आया.
दरअसल तेज बहादुर ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी के साथ आने के अंदेशे के कारण ही करनाल सीट पर अपना चुनाव प्रचार भी नहीं किया. गौरतलब है कि तेज बहादुर करनाल सीट से जेजेपी के उम्मीदवार थे. करनाल में तेज बहादुर को मुख्यमंत्री खट्टर से मात मिली.