हरमनप्रीत की शानदार पारी पर लगा बधाइयों का तांता, जानिए किसने क्या कहा

हरमनप्रीत कौरनई दिल्ली। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली और नवनियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री ने देश की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलने पर बधाई दी है। दोनों ने ट्विटर के माध्यम से हरमनप्रीत की सराहना की। हरमनप्रीत ने गुरुवार को डर्बी में खेले जा रहे मैच में 115 गेंदों में 20 चौके और सात छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली।

श्रीलंका दौर पर गए कोहली ने ट्वीट किया, “शानदार! हरमनप्रीत कौर आपकी जादुई पारी ने दिन बना दिया। इस शानदार यात्रा के लिए शुक्रिया। भारत का पलड़ा मजबूत है।”

शास्त्री ने कौर को रॉकस्टार बताते हुए लिखा, “हरमनप्रीत आप रॉकस्टार हैं। शानदार।”

भारतीय वनडे टीम के सदस्य रोहित शर्मा ने भी ट्वीट कर हरमनप्रीत को बधाई दी।

रोहित ने लिखा, “यह शानदार ताकत थी हरमनप्रीत। उम्मीद है यह मैच जिताऊ पारी साबित होगी। शानदार हिटिंग।”

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी महिला खिलाड़ी की तारीफ की।

सहवाग ने लिखा, “जीवनभर याद रखी जाने वाली पारी, हरनमनप्रीत कौर। शानदार हिटिंग। भारत के 60 फीसदी रन आपने बनाए। अब, गेंदबाजों पर दारोमदार।”

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी हरमनप्रीत को बधाई दी है।

उन्होंने कहा, “42 ओवर में 281 रन और हरमनप्रीत ने सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली।”

हरभजन ने लिखा, “हरमनप्रीत द्वारा शानदार प्रदर्शन।”

पार्थिव पटेल ने ट्वीट किया, “खड़े होकर आपके लिए तालियां हरमनप्रीत। शानदार पारी।”

LIVE TV