हरदोई में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट पर,डीएम एसपी ने रात में बैठक

Report-आदर्श त्रिपाठी /Hardoi  

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मद्देनजर हरदोई जिले में जिलाधिकारी और एसपी ने देर रात पुलिस लाइन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा इंतजामों और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। 

अलर्ट के चलते डीएम की बैठक

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले को 8 जोन और 25 सेक्टरों में बांटा गया है। जिनकी जिम्मेदारी जिन जिन अधिकारियों को सौंपी गई है उनको उनकी जिम्मेदारी के लिए निर्देशित किया गया। 

रात में ही डीएम और एसपी ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करने के साथ साथ प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए। 

अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, शांति बनाये रखने की अपील

 हरदोई के पुलिस लाइन में देर रात जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को परखा और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। 

पूरे जिले को सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से 8 जोन और 25 सेक्टरों में बांटा गया है।  सारे जोनल अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की ब्रीफिंग करने के साथ-साथ अफवाह फैलाने वालों से भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए। 

वही सारे स्कूल और कालेजों को 3 दिन के लिए बंद करने के निर्देश के साथ साथ कल शराब के ठेके भी बंद रहने के निर्देश दिए गए।  सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के लिए पुलिस ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी जिलाधिकारी और एसपी ने निरीक्षण किया और वहां ड्यूटी पर तैनात लोगों से जानकारी लेने के साथ-साथ हर एक गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए।

LIVE TV