हरदोई एसपी का महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi  

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग खत्म कर अपने घर की तरफ अपने वाहन से रूख कर रहे थे. तभी अचानक रोड के सुनसान एरिया में सर्द रात समय लगभग 11:00 बजे एक लड़की उन्हें दिखाई देती है. मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायण का परिचय देते हुए हरदोई के पुलिस अधीक्षक अपनी गाड़ी को रुकवा कर उससे पूछते हैं आप यहां कैसे खड़ी हैं तो उसका जवाब होता है कि सर होटल से ड्यूटी खत्म कर वह अपने घर जा रही है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

संवेदनशील रवैया को दर्शाते हुए हरदोई के पुलिस अधीक्षक उसे अपने साथ लेकर होटल पहुंचते हैं और जमकर होटल मालिक को लताड़ लगाते हैं और ड्यूटी खत्म होने के बाद रात में घर तक महिलाओं को छोड़ने की जिम्मेदारी होटल प्रबंधन को सौंपते हैं.

वैसे तो रोजाना की तरह यह वीडियो 1 रूटीन सा दिखता है लेकिन ये वीडियो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है कहानी कुछ यूं है कि रात में डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह की वीसी खत्म कर आवास की तरफ जा रहे हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी को रोड के किनारे खड़ी लड़की दिखाई देती है.

गाजियाबाद में पुलिस ने दिया बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब, मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

सर्द रात में सुनसान एरिया में खड़ी लड़की को देखकर हरदोई एसपी अपनी कार को रुकवा कर उससे पूछते हैं कि बेटा इस समय यहां कैसे खड़ी हो लड़की जवाब देती है कि वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर की तरफ जा रही है सुनसान सर्द रात में एसपी आलोक प्रियदर्शी पूरे मौके की नजाकत को समझते हैं और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए उस लड़की को लेकर पहले तो उस होटल को जाते हैं जहां से वो आ रही थी.

होटल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि रात में ड्यूटी छोड़कर जाने वाली लड़की की जिम्मेदारी आपकी है उसे घर तक कैप से भिजवाने का प्रबंध करें वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और एसपी की शैली हर किसी को पसंद आ रही है. वैसे तो हरदोई एसपी का ट्रांसफर हो गया है लेकिन यह वीडियो लोगों के दिल में उनकी जगह बना रहा है. सच है अगर ड्यूटी से घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रबंधन ले ले तो कई सारी बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है।

LIVE TV