गाजियाबाद में पुलिस ने दिया बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब, मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

REPORT:-JAVED CHAUDHARI/GAZIYABAD

गाजियाबाद सिहानी गेट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश के दो साथी फरार होने में सफल हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

बदमाश गिरफ्तार

इस मामले में सीओ आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चैकिग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए जन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद बदमाश भाग निकले।पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश  को गोली लगी है।

जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान आशु उर्फ पिंजी के रूप में हुई है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

गाजियाबाद में महिलाओं को नहीं मिल रहा रानी बाई सम्मान कोष का लाभ, महिला आयोग ने बुलाई बैठक

पकड़े गए बदमाश के पास एक तमंचा एक खोका, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। जबकि पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

बताया जारहा है कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो कि लूट, डकैती,हत्या, रंगदारी सहित लगभग आधा दर्जन मुकदमा में फरार चल रहा था ।पुलिस को इस बदमाश की काफी दिनों से तलाश थी।

LIVE TV