हम प्रीमियर लीग खिताब जीतने की कोशिश करेंगे : पोचेटिनो
लिवरपूल| एवर्टन के खिलाफ रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 18वें दौर के मुकाबले में 6-2 के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली टीम टोटेहनम हॉटस्पर के कोच मॉरिसियो पोचेटिनो ने कहा कि वह इस सीजन खिताब जीतने का प्रयास करेंगे।
बीबीसी के अनुसार, इस बड़ी जीत के बाद टोटेनहम 42 अंकों के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर है जबकि शीर्ष पर मौजूद लिवरपूल के 48 और दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के 44 अंक हैं।
पोचेटिनो ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि हम खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं क्योंकि अभी बहुत समय बाकी है। ईपीएल का खिताब जीतना मुश्किल है लेकिन हम कोशिश करेंगे। लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी खिताब के प्रबल दावेदार हैं, हम उनके करीब है लेकिन चेल्सी, आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड भी रेस में हैं।”
लालू की बीमारी का हाल लेने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस व झामुमो नेता
उन्होंने कहा, “फुटबाल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होता है। हम निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करें और जैसा आज हमने खेला है, वैसे ही खेलें तो मैं समझता हूं कि हम खिताब जीतने के दावेदार हो सकते हैं। हालांकि, अभी बहुत समय बाकी है।”
टोटेनहम की टीम ईपीएल के अगले मुकाबले में बुधवार को बोर्नमाउथ से भिड़ेगी।