हमीरपुर के रागौल रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल

REPORT – VINEET TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर जिले के रागौल रेलवे स्टेशन में दम से दो पक्षों में मारपीट हुई अब मारपीट का वीडियो वाइरल हो रहा है. जिसमे सैकड़ो लोगो की भीड़ के बीच मारपीट हो रही है.

एक जीआरपी का जवान इसे रोकने के लिए सब के धक्के खा रहा है. इस विवाद के चक्कर मे ट्रेन भी स्टेशन में खडी है और ट्रेन में बैठे यात्रियों की सांसे अटकी हुयी है.

स्टेशन पर मारपीट

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे के रागौल स्टेशन का है जहां दुर्ग जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस में सीट में सवारियों के बैठने को लेकर दो पक्षों में दम से मारपीट हुई.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर के महेश कुशवाहा ने ली अंतिम विदाई

सैकड़ो लोगो से खचाखच भरे स्टेशन में हुई इस मारपीट का वीडियो अब वाइरल हो रहा है. मारपीट भी इस तरह हुई जिसे देख कर ट्रेन में बैठे यात्री डर के मारे ट्रेन से उतर कर भागते हुए भी नजर आ रहे है.

इस रेलवे स्टेशन में केवल एक जीआरपी का जवान तैनात है, जो इस मारपीट को रोकने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे रहा है. लेकिन मारपीट करने में आमादा यात्रियों को रोक नही पा रहा है.

LIVE TV