हमीरपुर के महिला अस्पताल में प्रसूता ने दिया तीन बच्चों को जन्म, ICU में कराया गया भर्ती

REPORT:-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

हमीरपुर के महिला अस्पताल में एक महिला के तीन लड़कों को जन्म देना चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दे महिला अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 3 लड़कों को जन्म दिया. हाईरिस्ट प्रेगनेंसी केस के बावजूद जिला अस्पताल की टीम ने सामान्य प्रसव कराने में सफलता पाई तीनों बच्चे पैदा होने के बाद स्वस्थ है. हालांकि 2 बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल मां के साथ तीनों बेटे सुरक्षित हैं.

तीन बच्चों का जन्म

मामला हमीरपुर के  महिला जिला अस्पताल का है जहां कुरारा के रोहित कुमार की पत्नी रिंकी को 11 जनवरी को जिला महिला अस्पताल लाया गया था. रिंकी की हालत नाजुक बनी हुई थी और भाई प्रसव पीड़ा के दर्द से तड़प रही थी. गर्भ में 3 बच्चों की जानकारी के आधार पर रिंकी का केस हाई रिस्क प्रेगनेंसी में डाल दिया गया था. प्रसव के पहले रिंकी का होम्योपैथिक 9.8 था.

यूपी के हमीरपुर में आग का गोला बना ट्रक, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान

लेकिन एक साथ तीन बच्चों के प्रसव के केस होने के कारण अस्पताल टीम पूरी तरह सतर्क थी. रिकी की जांचे प्रसव से पूर्व करा ली गई थी. महिला की जांच के बाद सुरक्षित तरह से प्रसव कराया गया। बच्चों को एहतियात के तौर पर एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है.

आपको बता दें 5 साल पूर्व पहले भी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. जो कि जिला अस्पताल टीम ने सफलतापूर्वक प्रसव कराया था. जिसके लिए डॉ आशा सचान और उनकी टीम को बधाई दी गई थी.

LIVE TV