तिलमिलाए ‘ड्रैगन’ ने शुरू किया प्लान बी, भारत को अंदर ही अंदर खोखला कर देगी चीन की यह चाल

हनी ट्रैपनई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर की ख़ुफ़िया एजेंसियों के बीच हमेशा शीत युद्ध चलता ही रहता है। ये एजेंसियां हमेशा इसी फ़िराक में रहती है कि किस तरह से दूसरे देशों गुप्त जानकारियों को हासिल कर सके। इसी के तहत पाकिस्तान और चीन की ख़ुफ़िया एजेंसियां भारतीय अफसरों को हनी ट्रैप में फंसा रही हैं। जिसके जरिये भारतीय अफसरों को ब्लैकमेल किया जा सके।

वायरल के फेर में उलझा पीएमओ, कहा- ‘सरकार’ की इस अपील पर ना करें भरोसा

भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दोनों देश भारतीय अफसरों को आकर्षक महिलाओं का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक भारतीय एजेंसियों ने इस मामले को लेकर एक वॉर्निंग भी जारी कर दी है।

खुफियां एजेंसियों का कहना है कि खूबसूरत लड़कियों का लालच देकर पाकिस्तान-चीन जाल फेंक रहे हैं। अच्छी ऊर्दू और इंग्लिश बोलने वाली ये लड़कियां अफसरों आकर्षित करती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक  भारतीय अफसर इंटरनेट पर हमेशा सक्रिया रहते हैं। जिससे विदेशी खुफिया एजेंसियों इंटरनेट, सोशल साइट्स के जरिये उन्हें ट्रैक कर रही हैं। जो अफसर चाइनीज मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे खास तौर पर रडार पर हैं। क्योकि चीन के द्वारा इनको आसानी ट्रैक कर लिया जाता है।

सोशल मीडिया पर भी ये अफसर निशाने पर रहते है। ये महिलाएं दोस्ती के लिए आसानी से जुड़ सकें  इसके लिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल करती हैं। उन पर कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है।

ये लड़कियां सबसे पहले दुश्मन देशों की एजेंसियों के अफसरों को मार्क करती हैं। उसके बाद ऊर्दू-अंग्रेजी बोलने वाली पाकिस्तानी, चीन की लड़कियां उन्हें कॉन्टैक्ट करती हैं। उन्हें वाट्सऐप और फेसबुक के जरिए भी कॉन्टैक्ट किया जाता है। इसके बाद वे धीरे-धीरे अपनी जाल में फंसा लेती हैं। शुरुआत में वे रोमांटिक शायरियां भेजती हैं। अफसरों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कुछ दिन बाद वे उनसे फोन पर भी बातचीत करने लगती हैं। अफसरों को मुलाकात के लिए कॉफी शॉप, रेस्त्रां या शॉपिंग मॉल बुलाती हैं।

अभी-अभी: कश्‍मीर आतंकवादी हमले में जो हुआ वो जान देश को लगेगा सदमा

इस तरह अफसरों को इन पर भरोसा हो जाता है और ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने आसानी हो जाती है। भारतीय एजेंसियों ने साफ़ तौर पर चेतावनी जारी कर कहा है कि भारतीय अफसर ऐसी किसी भी गतिविधियों से सावधान रहे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV