बिहार में गिरफ्तार किया गया अवैध हथियार तस्कर

हथियार तस्करनवादा| बिहार में नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) और नवादा पुलिस ने बुधवार को 10 अवैध देशी पिस्तौलों के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया।

हथियार तस्कर की मिली थी गुप्त सूचना

नवादा (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने धनबाद जा रही एक बस को रोककर उसपर सवार आश मोहम्मद उर्फ बबलू नामक एक व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से एक सिलिंग फैन का डब्बा बरामद किया गया, जिसमें से 10 अवैध देशी पिस्तौल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बिहार के मुंगेर जिला के मिर्जापुर बरधा गांव निवासी आश मोहम्मद बस द्वारा पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद में किसी को इन हथियारों की आपूर्ति करने जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी। गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

LIVE TV