रिपोर्टर – अमर सदाना छत्तीसगढ़
बिलाईगढ़-बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जुनवानी मे भाजपा नेत्री मालती बंजारे हत्या कांड का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक सभागार में किया गया।
मालती बंजारे के भांजी दामाद ही निकला हत्यारा । पुलिस ने 4 साल बाद किया गिरफ्तार । प्रेम प्रसंग व पैसे के लेनदेन में की गयी हत्या। पूरा मामला भटगांव थाना के जुनवानी गांव के अन्तर्गत है ।
ये भी पढ़े :चीन ने किया एक अनोखा Experiment, एक साथ लांच किए 4 नए उपग्रह
पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मालती बंजारे के भांजी दमांद अजित कुर्रे के जीजा का अवैध संबंध मालती बंजारे से था । जिन्होंने जमीन बेचकर पैसा मालती बंजारे को दिया था । लेकिन मालती बंजारे के बार बार पैसा मांगने पर उनकी माली हालत खराब हो गयी थी तभी अजित कुर्रे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया ।
ये भी पढ़े :विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग भूतेश्वर नाथ, रोज बढ़ रही इस शिवलिंग की लंबाई
घटना दिनांक 6.11.2015 को शाम मालती बंजारे को पैसा देने के बहाने आंगनबाड़ी के पास बुलाया जहाँ पर पहले से घात लगाकर छूपे अजित कुर्रे व उसके दोस्त जो फरार ही के साथ मिलकर हमला कर दिया जिससे ओ बेहोस हो गयी जिसके बाद अजित कुर्रे ने उसका गला दबा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी ।
ये भी पढ़े :महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के परली, वैद्यनाथ में दर्शन के लिय भक्तीमय वातावरण मे उमड़ी भीड।
लेकिन साक्ष्य छुपाने के लिए घटना को बलात्कार का रूप दे दिया गया और मृतिका के हाथ मे सुसाइट नोट खुद लिखकर रख दिया । जिसकी शिनाख्ती के लिए बलौदाबाजार पुलिस ने नार्कोटेस्ट भी कराया ।टैब जाकर अजित कुर्रे को आज धर दबोचा गया । और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया । वही उनके दोस्त जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है ।
UPSC Prelims Exam Result 2020: जारी हुआ संघ लोक सेवा आयोग प्री परीक्षा का परिणामये भी पढ़े :
वियो – 4 साल से फरार आरोपी अजित कुर्रे पुलिस पूछताछ के दौरान जहर खुरानी कर लिया था । पुलिस को गुमराह करने के लिए उन पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था । लेकिन कड़ी पूछताछ के दौरान अजित टूट गया और अपराध कबुल कर लिया । इस बीच अजित कुर्रे करीब 50 सिम का उपयोग किया है जो पुलिस के शक को बल दिया था ।