सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की भूख हड़ताल, 8 साल से ठप पड़ा है काम

रिर्पोट -PUSHKAR NEGI

चमोली- गैरसैंण मालकोट-कालीमाटी-सेरा-तेवाखर्क मोटर मार्ग को लेकर तय कार्यक्रम के अनुसार तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने नगर में जोरदार प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय के बाहर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र व अधिशासी अभियन्ता एमएसबेडवाल से वेनजीजा वार्ता के पश्चात रैली की शक्ल में आन्दोलनकारी नगर स्थित रामलीला मैदान पहुंचे और सभा कर बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गए।

मांग

शनिवार को मालकोट, कालीमाटी व सेरा ग्राम पंचायत के 100 से अधिक ग्रामीण पूर्वधोषित कार्यक्रम के अनुसार तहसील मुख्यालय गैरसैंण पहुंचे और टीआरएच तिराहे पर एकत्र होकर नारेबाजी के साथ डाकबंगला होते हुए मुख्य बाजार की सड़क पर जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे.

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण में इस कंपनी को सौंपा जाएगा काम, नृपेंद्र मिश्रा ने दिया ये बयान…

वहां एसडीएमम व लोनिवि अधिशासी अभियन्ता के सम्मुख अपनी मांग रखी। वार्ता में एसडीएम ने जल्द समस्या के हल का आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीण नहीं माने और नगर के रामलीला मैदान में तय कार्यक्रम के अनूरूप तीन ग्रामीण भूख हडताल पर बैठ गए। आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा सम्बंधित मोटर मार्ग की घोषणा की गई जिस पर वर्ष 2013 में प्रथम चरण के कार्य हेतु 31.38 लाख की स्वीकृति मिली किन्तु 8 वर्षों बाद भी एक इंच सड़क नहीं बन सकी।

LIVE TV