यूपी को गर्व करने के तीन और मौके

स्‍मार्ट सिटीदिल्‍ली। लखनऊ को स्‍मार्ट शहर के रूप में विकसित करने की घोषणा के बाद केन्‍द्रीय शहरी एवं विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज स्‍मार्ट सिटी योजना की तीसरी लिस्‍ट जारी की। इस लिस्‍ट में उत्‍तर प्रदेश के तीन शहर शामिल हैं। इन शहरों में कानपुर, आगरा और वाराणसी के नाम हैं। अब लखनऊ को मिलाकर उत्‍तर प्रदेश के चार शहरों को स्‍मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।

वेंकैया ने मंगलवार को जारी स्‍मार्ट सिटीज की तीसरी लिस्‍ट में 12 राज्‍यों के 27 शहरों को शामिल किया। जिनमें अमृतसर, कल्याण, उज्जैन, तिरुपति, नागपुर, अजमेर, औरंगाबाद, हुबली, ग्वालियर, हुबली-धारवाड़, जालंधर, कल्याण-डोम्बीवली, कोहिमा, कोटा, मदुरै, मंगलौर, नामची, नासिक, राउरकेला, सेलम, शिवमोगा, ठाणे, तंजावुर, तुमकुर, वडोदरा, वेल्लोर, कानपुर, आगरा और वाराणसी है।

वेंकैया नायडू ने बताया कि इस घोषणा के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत घोषित इन 60 शहरों में 1,44,742 करोड़ का कुल निवेश करने का प्रस्ताव है।

इससे पहले 24 मई को केन्‍द्रीय शहरी एवं विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्‍मार्ट सिटी योजना के 13 शहरों के नामों की घोषणा की थी। लखनऊ, धर्मशाला, चण्डीगढ़, रायपुर , न्‍यू टाऊन कोलकाता , भागलपुर, पणजी, पोर्ट ब्लेयर, इंफाल, रांची, अगरतला, फरीदाबाद शामिल थे।

पहली लिस्‍ट में ये शहर थे शामिल

जनवरी में शहरी विकास मंत्रालय ने 20 शहरों को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया था। इनमें भुवनेश्वर (ओडिशा), पुणे (महाराष्ट्र), जयपुर (राजस्थान), सूरत (गुजरात), कोच्चि (केरल), अहमदाबाद (गुजरात), जबलपुर (मध्य प्रदेश), विशाखापटनम, सोलापुर (महाराष्ट्र), धवनगिरि (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), कोयंबटूर (तमिलनाडु), काकीनाडा (आंध्रप्रदेश), बेलगाम (कर्नाटक), उदयपुर (राजस्थान), गुवाहाटी (असम), चेन्नई (तमिलनाडु), लुधियाना (पंजाब), भोपाल (मध्य प्रदेश) शामिल थे।

ऐसे होगा स्‍मार्ट शहरों का विकास

देश में कुल 100 शहरों को स्‍मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की योजना है।  इन शहरों में पानी और बिजली आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, मुकम्मल शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी संपर्क, ई-गवर्नेंस के जरिए बुनियादी सुविधाएं और नागरिक भागीदारी विकसित की जाएगी। सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीति रूप से महत्वपूर्ण राज्य यूपी में सबसे अधिक 13 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना है।

 

LIVE TV