मायावती के सच्चे सिपाही ने बताई अन्दर की बात, खुला नोटबंदी के विरोध का कारण

स्वामी प्रसाद मौर्यमुरादाबाद कभी बसपा सुप्रीमो मायावती के ख़ास रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोटबंदी पर उनके कच्चे-चिट्ठे उधेड़ कर रख दिए। मौर्य मुरादाबाद में सैनी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। नोटबंदी के विरोध मामले में उन्होंने मायावती पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि जब इस फैसले का पूरा देश समर्थन कर रहा है तो आखिर मायावती की ओर से ये विरोध क्यों। उनका कहना है कि मायावती काली कमाई बंद होने की वजह से इस फैसले का विरोध कर रही हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य

मौर्य ने यहां पिछड़े समाज के भाजपा नेताओं से बात की। इनमें हाल ही में भाजपा में शामिल हुए नेता शामिल थे।

मौर्य ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए शिलान्यास और लोकर्पण पर कहा कि वे मान चुके हैं कि 2017 में उनकी सरकार नहीं बन रही। इसलिए आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन कर अखिलेश यादव अपने नाम की शिलापट लगवा रहे हैं।

इसके साथ ही मौर्य ने मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम को आम आदमी और किसान के लिए बेहतरी का सबब बताया। साथ ही अपने वर्ग के नेताओं से स्थिति को लेकर चर्चा भी की।

LIVE TV