स्वामी पर बिफरा मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड, योगी से कहा- बर्खास्त कर पागलखाना भेजें

स्वामी प्रसाद मौर्यलखनऊ। तीन तलाक पर योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद मुस्लिम संगठनों में विरोध बढ़ गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड ने मंत्री मौर्य के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी बर्खास्ती की मांग की करते हुए उन्हें पागलखाने भेजने की अपील की।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर हंगामा

योगी के कैबिनेट मंत्री मौर्य ने शुक्रवार को बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन तलाक पर बयान देते हुए कहा था, “मुस्लिम लोग बिना कारण, मनमाने ढंग से जब चाहे अपनी पत्नियों को तलाक दे देते हैं। वे तलाक देकर अपनी हवस पूरी करने के लिए लगातार बीवियां बदलते रहते हैं।”

उनके इस बयान के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने मुख्यमंत्री योगी से मंत्री मौर्य को बर्खास्त करने की मांग करते हुए उन्हें पागलखाने भेजने की अपील की है।

शाइस्ता ने कहा कि एक तरफ मुस्लिम महिलाएं अन्याय के खिलाफ लड़ रही हैं, तो दूसरी तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे कैबिनेट मंत्री अटपटा बयान देकर समूचे मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर रहे हैं। उन्हें इसकी कड़ी सजा दी जानी चाहिए और पद से हटा दिया जाना चाहिए।

LIVE TV