स्वच्छता को सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि इसे अभियान की तरह लें, अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा, काशी में हो रहे अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन कार्यक्रम को मैं कई संभावनाओं के साथ जोड़कर देख रहा हूं। एक ओर बनारस जैसा दुनिया का सबसे प्राचीन शहर का साथ और दूसरी ओर आधुनिक भारत के आधुनिक शहरों की रूपरेखा।

प्रधानमंत्री ने कहा, देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है जिसमें कई शहर स्वच्छ हुए हैं। बाकी शहर ये सोच कर न बैठें कि उन्हें स्वच्छता का इनाम नहीं मिलेगा और वो आंखें मूंद कर बैठ जाए। स्वच्छता को सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि इसे अभियान की तरह लें। हमारे देश में ज्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुए हैं। आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता की भी उतनी ही अहमियत है।

LIVE TV