स्मृति ईरानी ने चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान , वोट बैंक के लिए नहीं करती हूँ लोगो का इस्तेमाल…

देश के केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोलकाता में शनिवार  को अपना बयां देते हुए कहा हैं की वेह लोगो को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। जहां इस साल 2019 में लोकसभा चुनाव में  कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल  गांधी को 56, 036 वोटो के अंतर से उनको हार मिली थी।
वहीं स्मृति ईरानी  का कहना हैं की जब लोग भूखे हों और आप उनकी मदद से राजनेता बन जाएं तो इस तरह की स्थिति में मैं खुद को सहज नहीं पाती हूं। मैं लोगों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं करती हूं। मैं उनके साथ घुलमिलकर परिवार की तरह रहना पसंद करती हूं। जहां इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार का नाम लिए बिना तंज भी कसा।
क्या आचार्य बालकृष्ण बनेगे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर?

खबरों के मुताबिक ईरानी ने कहा हैं की वह परिवार जो अमेठी से पिछले पांच दशक से जीत रहा था उसे 2019 में हारना नहीं चाहिए था।’ इसी बीच  कहा कि वह राजनीति में किसी फिल्मी कलाकार की तरह एक्टिंग करने पर विश्वास नहीं करती हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अमेठी के 25 लाख लोगों की समस्याओं को तलाशती हैं और पूरे उत्साह से उनका समाधान करने के लिए काम करती हैं।

दरअसल साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ा था। हालांकि उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह नियमित अंतराल पर अमेठी जाती रहीं और वहां के लोगों से मिलती रहीं।

देखा जाये तो इस दौरान उन्होंने अमेठी में काम करके जनता के बीच अपनी पहुंच बनाई। इसी को देखते हुए भाजपा ने फिर उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार के तौर पर उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की।
https://www.youtube.com/watch?v=g8h741NwTwA
LIVE TV