स्मार्ट हैण्ड का जमाना, कुछ ही समय पश्चात

Smart-hand-closer-launch-soon_570e14db503bfकार चलाते समय अपनी स्मार्टवॉच से गाने सुनना सभी को अच्छा लगता है पर कभी कभी इसका अच्छे से मजा नहीं ले पाते है. स्मार्टवॉच की स्क्रीन छोटी होती है इसलिए अगर गाने सुनते समय उसका आवाज बढ़ाना होता है तो थोड़ी परेशानी होती है. वैज्ञानिक अब इस परेशानी को दूर करने वाले है. इस परेशानी को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने हथेलियों से स्मार्टवॉच को टच करने का तरीका ढूंढा है.

हथेलियों का इस्तेमाल करके गैजेट का यूज करना अगुआई यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के प्रोफेसर श्रीराम सुब्रमण्यन ने खोज की है. स्मार्ट डिवाइसेस का इस्तेमाल आजकल बहुत किया जा रहा है. नई नई तकनीक का इस्तेमाल करके डिवाइसेस को और छोटा बनाया जा रहा है.

श्रीराम सुब्रमण्यन ने अपनी इस नई तकनीक को स्किनहैप्टिक्स नाम दिया है. इसमें हथेली के पीछे सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह एक डिस्प्ले की तरह काम करती है.

LIVE TV