स्मार्ट गॉगल हुआ लांच, इस चश्मे से देखने के साथ-साथ कॉल अटैंड और म्यूजिक सुन पाएंगे

अमेरिकन टेक कंपनी रेजर ने नए स्मार्ट ग्लास (गॉगल) लॉन्च किए हैं। इन गॉगल में बिल्ट-इन स्पीकर, टक कंसोल और ब्लू लाइट फिल्टर जैसे एडवांस फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसे Anzu स्मार्ट ग्लास नाम दिया है। गॉगल को राउंड और रेक्टेंगुलर के दो अलग डिजाइन में लॉन्च किया गया है। इन्हें सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

इसकी कीमत 199.99 डॉलर (करीब 14,600 रुपए) होगी। इन्हें यूएस में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।

रेजर Anzu स्मार्ट ग्लास के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इस गॉगल में बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए हैं। ये स्पीकर 16mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। ग्लास को ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर पाएंगे। जिसके बाद इस पर कॉल अटैंड कर पाएंगे या फिर म्यूजिक का मजा ले पाएंगे। सॉन्ग को गॉगल की मदद से प्ले/पॉज भी कर पाएंगे। साथ ही सॉन्ग ट्रैक भी बदल पाएंगे।
  • इसमें एडवांस आई प्रोटेक्शन दिया है। कंपनी का कहना है कि इसका पेयर ब्लू लाइट को 35% तक फिल्टर करता है। इसके लेंस अल्ट्रावायलेट ए (UVA) और अल्ट्रावायलेट बी (UVB) से भी प्रोटेक्ट करते हैं।
  • गॉगल आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद वॉइस असिस्टेंट को भी कंट्रोल करता है। कंपनी ने इसमें बिल्ट इन रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 5 घंटे का बैकअप देती है। ग्लास को जैसे ही फोल्ड किया जाता है इसका पावर ऑफ हो जाता है।
  • इसे IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी दी है। यानी ये पसीने और बूंदों से सेफ रहता है। इसमें कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन भी दिया है। अलग-अलग साइज के हिसाब इसे इसका वजन 44 ग्राम से लेकर 48 ग्राम तक है।
LIVE TV