आज से शुरू होगी Realme U1 की सेल, यहां मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme का हाल ही में लांच हुआ स्मार्टफोन ‘यू1’ आज यानि 5 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट एमेजन इंडिया और रियलमी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह जानकारी दी। ‘मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर’ वाला यह पहला स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इसे खरीदने पर 5,750 रुपये के फायदे और 4.2 टीबी जियो 4जी डाटा पा सकते हैं, जो जियो उपभोक्ताओं के लिए 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज पर उपलब्ध है। इसके अलावा उपभोक्‍ताओं को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अतिरिक्‍त कैशबैक का भी लाभ मिलेगा। वहीं मोबिक्विक से भुगतान करने पर 500 रुपये तक सुपरकैश कैशबैक भी मिलेगा। बता दें कि ये सभी ऑफर्स ऐमजॉन इंडिया पर ही मिलेंगे।

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) माधव सेठ ने एक बयान में कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रियलमी के प्रशंसकों की संख्या 30 लाख हो गई है। इसके आगे, सीएमआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी भारत में उभरते स्मार्टफोन्स में पहले स्थान पर आ गया है।”

कश्मीर, लद्दाख में शीतलहर का कहर, स्कूल हुए बंद

19:5:9 अनुपात के साथ 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाली डिवाइस ‘एंड्रोएड 8.1 ओरियो ओएस’ पर आधारित ‘कलरओएस 5.2’ को सपोर्ट करती है।

इंडियन सेल्‍फी प्रो’ के रूप में पेश हुए, रियलमी यू1 सोनी के IMX576 लाइट सेंसर द्वारा संचालित एआई 25एमपी सेल्‍फीप्रो फ्रंट कैमरा से लैस है, जो इसकी मजबूत बॉटम इमेजिंग क्षमता को बढ़ाता है। अधिक शक्तिशाली फंडामेंटल कम्‍प्‍यूटिंग क्षमता और इमेज प्रोसेसिंग के साथ, रियलमी यू1 के हेलियो पी70 प्रोसेसिंग प्‍लेटफॉर्म के कारण यह कैमरा यूजर्स को सेल्‍फी लेने में पूर्ण समर्थन प्रदान करता है।

‘ये है मोहब्बतें’ के स्टारकास्ट ने 5 साल पूरे होने पर कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

‘एंबीशियस ब्लैक’ और ‘ब्रेव ब्लू कलर’ में यह डिवाइस पांच दिसंबर बुधवार से दोपहर 12:00 बजे से पर उपलब्ध होगा। फियरी गोल्ड वर्जन 2019 के आस-पास उपलबध होगा।

LIVE TV