भूलने की है बीमारी तो हो जाएं सावधान, ये समस्या फिर कभी नहीं लौटने देगी आपकी याददाश्त

स्मरण शक्तिब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक शोध में मसूड़े के रोग और भूलने की बीमारी अल्जाइमर के बीच नजदीकी कड़ी खोज निकाला है। उन्होंने अध्ययन में पाया है कि अल्जाइमर के शुरुआती दिनों में मरीज यदि मसूड़े के रोग से ग्रस्त है तो उसकी स्मरण शक्ति में तेजी से कमी आती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मसूड़े के रोग भूलने की बीमारी यानी डिमेंशिया की गति को बढ़ा देता है। साथ ही मानसिक रोग अल्जाइमर को तेजी से बढ़ाने में योगदान देता है।

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैंप्टन के इस अध्ययन के वरिष्ठ लेखक ने बताया, “इस शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि मसूड़ों की बीमारी पीरियोडोंटिस का याददाश्त कम होने से सीधा संबंध है। मसूड़े के रोग का इलाज अल्जाइमर्स के इलाज का अच्छा विकल्प हो सकता है।”

इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने 59 प्रतिभागियों पर छह माह तक अध्ययन किया था।

अनुसंधान का सुझाव है कि मसूड़े के रोग का प्रभावी उपचार अल्जाइमर को कम करने में सहायक हो सकता है।

यह शोध पत्रिका ‘पीएलओएस वन’ में प्रकाशित हुआ है।

LIVE TV