स्पेन हमले में अमेरिकी नागरिक की मौत, महारानी एलिजाबेथ ने व्यक्‍त की संवेदना

स्पेनवाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पुष्टि करते हुए कहा कि स्पेन के कैटेलोनिया क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हुई है। इस हमले में कुल 14 लोग मारे गए हैं जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। जिसपर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने स्पेन के महाराज के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

समाचार एजेंसी ने टिलरसन के हवाले से बताया कि बार्सिलोना में गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार वैन के हमले में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हुई है। टिलरसन ने बताया कि प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं इस हमले में देश के और नागरिक तो नहीं मारे गए।

बार्सिलोना के अलावा शुक्रवार तड़के कैम्ब्रिलस में वाहन से एक और हमला हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।

टिलरसन ने कहा, “हम एक बार फिर निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले की निंदा करते हैं और हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।”

ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने दिया इस्तीफा

LIVE TV