स्पेनिश लीग : मेड्रिड को उसी के घर में हरा बार्सिलोना ने बनाई बढ़त
मेड्रिड। बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के 17वें दौर में खेले गए मैच में रियल मेड्रिड को उसी के घर में 3-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रियल के कोच जिनेदिन जिदान का कहना है कि उन्हें इस हार पर कोई खेद नहीं है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम को झटका, बाहर हुए ये दो दिग्गज
लुइस सुआरेज, स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और एलेक्सिस विडाल की ओर से शनिवार रात खेले गए मैच में दागे गए तीन गोल के दम पर बार्सिलोना ने रियल पर जीत हासिल की।
इस जीत के साथ बार्सिलोना क्लब 45 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है, वहीं रियल मेड्रिड 31 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
मुंबई टी-20 : लंका दहन की तैयारी में टीम इंडिया, रोहित की कप्तानी में रचेगी इतिहास
जिदान ने कहा, “मैं यहां फैसले लेने के लिए हूं। अगर हमने पहले हाफ में गोल किए होते, तो स्थिति अलग होती। चीजें अलग होती। मैं इसकी जिम्मेदारी ले रहा हूं।”
टीम इंडिया से मिली हार के बाद श्रीलंका को लगा एक और झटका
कोच ने कहा कि रियल इस प्रकार की हार के काबिल नहीं था, लेकिन यह फुटबाल है और कभी-कभी ऐसा होता है।