खुशखबरी, अब नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, घर बैठे मंगवाएं कैश, बस मोबाइल से करें ये काम
नई दिल्ली। कैश की मुश्किलों से राहत दिलाने के लिए अब देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने नई सरविस शुरू की है। अब तक सामान डिलिवर करने वाले ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म स्नैपडील पर अब आप पैसे भी ऑर्डर कर सकते हैं। आपके ऑर्डर पर कंपनी आपके घर पैसे पहुंचा देगी।
ई-कॉमर्स क्षेत्र की यह कंपनी आपको वह पैसे देगी जो इसे कैश ऑन डिलिवरी (CoD) में मिलते हैं। ऑर्डर पर सामान मंगवाने के बाद जो पैसे कंपनी को मिलते हैं, उसे कैश एट होम सर्विस के जरिए आपके घर पहुंचा दिए जाएंगे। हां, एटीएम की तरह यहां भी एक शर्त है। आप एक बार में 2,000 रुपये तक ही कैश मंगवा सकते हैं। पैसे मिल जाने पर आपको अपने एटीएम कार्ड से पैसा कंपनी को देना होगा। इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए मात्र 1 रुपये का सुविधा शुल्क देना होगा।
सबसे अच्छी बात यह है कि कैश ऑर्डर करते वक्त आपको किसी सामान मंगवाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्नैपडील के को-फाउंडर रोहित बंसल ने कहा है कि चूंकि देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, इसलिए हमने समयानुसार कई पहल शुरू की है। हमने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए वॉलिट और कार्ड ऑन डिलिवरी से लेकर फ्रीचार्ज पार्टनरशिप तक कदम बढ़ाया है।