ट्रंप ने मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को एनएससी से हटाया

स्टीव बैननवाशिंगटन। व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के पद से हटा दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नया ज्ञापन संघीय जारी किया जिसमें बैनन शामिल नहीं थे।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच.आर.मैकमास्टर को बैठकों के एजेंडे तय करने का जिम्मा सौंपा गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल में जारी बयान में बैनन ने कहा, “जनरल मैक्मास्टर एनएससी के सुचारू संचालन के लिए एनएससी में लौट आए हैं।”

व्हाइट हाउस अधिकारियों से हवाले से कई मीडिया रिपोर्टों में यह कहा गया है कि बैनन की पदावनति नहीं की गई है बल्कि उनके भूमिका की जरूरत ही नहीं थी। नए प्रबंधन के तहत बैनन एनएससी बैठकों में शिरकत कर सकते हैं लेकिन सभी बैठकों में नहीं।

LIVE TV