स्टार वॉर्स की इस नई फिल्म को एक बार फिर देख सकेंगे डिज्नी प्लस पर, समय से पहले हो रही प्रसारित…

लॉकडाउन के आगे बढ़ने से सभी अपने घरों में कैद है और ऐसे में कोई सिमेनाघर भी नहीं खुलें हैं. फिल्मों की रिलीज़ डेट आगे बढ़ चुकी है. दर्शकों को अब कितना लंबा इंतजार करना होगा यह कोई नहीं जानता . लेकिन कुछ फिल्में हिम्मत दिखाकर ओटीट प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है. इनको दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स भी मिल रहा है. अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टार वॉर्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर’ को अब अपने तय समय से दो महीने पहले ही डिज्नी प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है। स्टार वॉर्स सीरीज की यह अंतिम फिल्म है, इसलिए निर्माताओं ने इसे ‘स्टार वॉर्स डे’ यानी 4 मई को रिलीज करने का फैसला किया है. सिर्फ इतना ही नहीं है, इस सीरीज के प्रशंसक डिज्नी प्लस पर इस सीरीज की सभी नौ फिल्मों को एक साथ देख सकते हैं.

 

 

 

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पहले से भी बहुत ज्यादा सक्रिय हो गया था। हाल ही में डिज्नी प्लस में लॉकडाउन के इस दौर में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एनिमेशन फिल्म ‘फ्रोजन 2’ को भी समय से पहले अपने प्लेटफार्म पर जगह दी। इसका असर यह हुआ कि घर में बैठे लोगों ने डिज्नी प्लस का सब्सक्रिप्शन लेना इतनी तेजी से शुरू किया के 8 अप्रैल तक ही कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इसके उपभोक्ता 50 मिलियन को भी पार कर गए।

कुमार सानू की बेटी ने बॉलीवुड सिंगर को छोड़ा पीछे, कर रहीं अपने पिता का हॉलीवुड में नाम रौशन…

 

 

बात करें अगर ‘स्टार वॉर्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर’ फिल्म की, तो यह फिल्म इस सीरीज की अब तक की सभी नौ फिल्मों में सबसे बुरे रिव्यूज के साथ सामने आई। जेजे अब्रम्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक बिलियन डॉलर की कमाई की है। ‘द फोर्स अवेकेन्स’ और ‘द लास्ट जेडाई’ के बाद यह फिल्म इस सीरीज की अंतिम फिल्म है। फिल्म में डेजी रिडल, एडम ड्राइवर, जॉन बोएगा, ऑस्कर आइजक, कैरी फिशर, मार्क हैमिल, एंथनी डेनियल्स, नाओमी ऐकी, रिचर्ड ई ग्रांट, केरी रसल आदि कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

 

LIVE TV