स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट की जल्द होगी लांचिंग

नई दिल्‍ली । स्कोडा रैपिड जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस कार को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल, स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट की टेस्टिंग की जा रही है। इसी दौरान इस कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सबसे ताज़ा तस्वीर मुंबई के पास ली गई जब इस कार की टेस्टिंग की जा रही थी।

स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट

स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव, रिडिजाइन एक्सटीरियर फीचर और केबिन के अंदर थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस कार में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। तस्वीरों पर गौर करें तो ये कहा जा सकता है कि ये कार अब लॉन्च के लिए तैयार है।

स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट में नया स्लीक स्मोक्ड हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट, नया हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप, री-स्टाइल ग्रिल, रिडिजाइन बंपर और सेंट्रल एयर डैम लगाया गया है। कार की फ्रंट प्रोफाइल को देखकर आपको पुरानी स्कोडा सुपर्ब याद आ सकती है। कार की साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही है और इसमें जो नया नज़र आ रहा है उसमें नया ओआरवीएम और 5-स्पोक एलॉय व्हील शामिल है।

कार की केबिन में नया फैब्रिक अपहोल्सट्री, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा कार में क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट आर्म रेस्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, मिररलिंक सिस्टम और इलेक्ट्रिकली रिट्रैक्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2016 स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट में 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा। कार का पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी का पावर और 153Nm का टॉर्क देगा वहीं, इसका डीज़ल इंजन 103 बीएचपी का पावर और 250Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीएसजी यूनिट से लैस किया जाएगा।

LIVE TV