सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए कृति सेनन ने लिखी यह बात सुन कर हो जाएगें इमोशनल
मुंबई.बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत के आत्महत्या को पूरे एक महीने बीत चुके हैं | लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन्स और सुशांत से करीबी साथी कविता लिखते हुए उनको काफी याद कर रहे हैं | अभी सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड कृति सेनन ने सुशांत के निधन के एक महीने बाद सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर कर उन्हें याद किया है। बता दें कि दोनों ने एक दूसरे को हमेशा अच्छा दोस्त ही बताया था।

सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट पर कृति सेनन ने कई पोस्ट लिखे है, पहला पोस्ट उन्होंने ये लिखा कि ‘और एक कसूरवार हंसी जिसे आगे बढ़ना समझा गया के बीच, उसकी आखों से सच्चाई के आंसू बहने लगे और इससे उसके सारे भ्रम टूट गए।’इस इमोशनल कविता को सुनकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं की कृति सेनन अभी भी सुशांत को भूल नहीं पा रही हैं |
दुसरे में कृति के इस पोस्ट पर डब्बू रतनानी, उनकी बहन नूपुर सेनन, मुकेश छाबड़ा जैसे सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया है। एक यूजर ने कृति की इस पोस्ट पर लिखा- ”तुम सुशांत को याद कर रही हो ना, मैं तुम्हारी फीलिंग समझ सकती हूं। मजबूत रहो।” इससे पहले अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था।
ऐसी कई बात उन्होंने लिखी थी सोशल मीडिया पर जिससे पढ़कर आपकी आंखे नम हो जाएगी, उन्होंने ये भी लिखा था की काश तुम्हारे अंदर जो टूटा हुआ था उसे मैं जोड़ पाती। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं… मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है और दूसरे हिस्से में तुम हमेशा जिंदा रहोगे। मैंने तुम्हारी खुशियों के लिए दुआ मांगना कभी बंद नहीं किया था और ना ही कभी करूंगी।’

सुशांत के निधन के बाद कृति ने सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर भी की थीं हालांकि उन्होंने भुत इमोशनल मेसेज लिखा था कि ‘सुशांत मुझे पता था कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था। लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जीने से ज्यादा आसान मरना लगा। काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनकी मौजूदगी तुम्हें उन पलों से बाहर निकल पाती।’