सोशल मीडिया के जरिए तीन तलाक के मामले आ रहे हैं सामने… 

तीन तलाक भारत सरकार द्वारा खत्म होने पर तीन तलाक के मामले और देखने को मिल रहे हैं। वहीं देखा जाये तो सोशल मीडिया के जरिये भी तीन तलाक का मामला सामने आया हैं।
खबरों के मुताबिक केरल में पुलिस ने एक 34 साल के व्यक्ति को कथित तौर पर अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम बीएम अशरफ है, जो मूल रूप से कुडलु गांव का रहने वाला है।
वहीं पुलिस ने आरोपी की 29 वर्षीय पत्नी के शिकायत करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है।  शिकायत के मुताबिक आरोपी ने 15 मार्च को अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया था। ऐसा उसने व्हाट्सएप पर वीडियो मौसेज के जरिए किया। पुलिस अधिकारी का कहना है की घटना तब की है जब आरोपी खाड़ी में था, ये मैसेज पत्नी के भाई के फोन पर किया गया।

दरअसल उसके खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन इस मामले में अधिकारी का कहना हैं कि साइबर सेल की मदद से जांच करने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। कानून के लागू होने के बाद से ये राज्य में ऐसा दूसरा मामला है।

LIVE TV